वेजाइनल सिस्ट

By Cicle Health on 29 Nov, 2022
वेजाइनल सिस्ट

अगर आपको वेजाइना के आसपास कोई गांठ दिखाई दे रही है या वेजाइना से कोई पस तरह का डिस्चार्ज हो रहा है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। घर बैठे ही हमारे डॉक्टर से सलाह लेने के लिए यहां क्लिक कर अपॉइंटमेंट बुक करें।

वेजाइनल सिस्ट क्या है?

वेजाइनल सिस्ट योनि पर (वेजाइनल लाइन पर) या उसके नीचे स्थित हवा, फ्लूड या पस के बंद पैकेट होते हैं। वेजाइनल सिस्ट कई प्रकार के होते हैं। ये बच्चे के जन्म के दौरान चोट लगने, ग्लैंड में फ्लूड बनने, या वेजाइना के अंदर सौम्य (नॉन-कैंसरयुक्त) ट्यूमर के कारण हो सकते हैं। सिस्ट आमतौर पर कोई लक्षण पैदा नहीं करते हैं, लेकिन वे कभी-कभी सेक्सुअल एक्टिविटी या टैम्पोन डालने में परेशानी पैदा कर सकते हैं। वेजाइनल सिस्ट आमतौर पर छोटे रहते हैं और अक्सर उपचार की जरूरत नहीं होती है। हालांकि कई प्रकार के सिस्ट बढ़ सकते हैं और दर्द, खुजली या इंफेक्शन का खतरा बढ़ सकता है।

वेजाइनल सिस्ट के लक्षण

वेजाइनल सिस्ट आमतौर पर कोई लक्षण नहीं दिखाते हैं। अगर आपके पास इनमें से एक सिस्ट है तो वेजाइना की दीवार के साथ या लिप्स पर एक छोटी सी गांठ महसूस हो सकती है। अक्सर गायनेकोलॉजिस्ट वार्षिक परीक्षा के दौरान गांठ की खोज करेगा। सिस्ट एक ही आकार में रह सकती है और बड़ी भी हो सकती है।

सिस्ट में दर्द नहीं होना चाहिए। हालांकि कुछ बड़े सिस्ट खास तौर पर बार्थोलिन ग्लैंड की सिस्ट- चलने, सेक्स करने या टैम्पोन डालने पर असुविधा पैदा कर सकते हैं। संक्रमित होने पर सिस्ट में दर्द होने की संभावना ज्यादा होती है। वेजाइनल सिस्ट स्किन पर पाए जाने वाले सामान्य बैक्टीरिया या सेक्सुअल ट्रांसमिटेड इंफेक्शन से संक्रमित हो सकते हैं। संक्रमित हुई वेजाइनल सिस्ट एक फोड़ा बना सकते हैं - एक पस से भरी गांठ जो बहुत दर्दनाक हो सकती है।

वेजाइनल सिस्ट के प्रकार

वेजाइनल सिस्ट कई प्रकार के होते हैं। सबसे आम प्रकारों में वेजाइनल इन्क्लूशन सिस्ट, गार्टनर डक्ट सिस्ट और बार्थोलिन सिस्ट शामिल हैं। वेजाइना में सौम्य ट्यूमर सिस्ट के समान हो सकते हैं।

वेजाइनल इन्क्लुशन सिस्ट : वैजाइनल इनक्लूजन सिस्ट, वेजाइनल सिस्ट का सबसे आम प्रकार है। इस प्रकार का सिस्ट वेजाइना की वॉल पर चोट के कारण होता है, और यह बच्चे के जन्म के दौरान या सर्जरी के बाद हो सकता है।

गार्टनर डक्ट सिस्ट : गार्टनर की डक्ट एक महिला के भ्रूण के विकास से महिला पेल्विस में एक अवशेष अंग है। यह कभी-कभी फ्लूड जमा कर सकता है और बाद में वेजाइना वॉल्स एक सिस्ट बन सकता है।

बार्थोलिन की सिस्ट : बार्थोलिन की ग्लैंड वेजाइना लिप्स (लेबिया) पर वेजाइनल ओपनिंग के पास मौजूद होती है। अगर इस ग्लैंड के ऊपर स्किन का एक फ्लैप बढ़ता है, तो फ्लूड ग्लैंड में वापस आ सकता है और सिस्ट बना सकता है, यह सिस्ट आमतौर पर दर्द रहित होती है। अगर यह सिस्ट संक्रमित हो जाती है तो यह एक फोड़ा बन सकती है।

वेजाइनल सिस्ट की जांच

डॉक्टर फिजिकल एग्जाम के जरिए वेजाइनल के सिस्ट की जांच कर सकते हैं। वे सिस्ट को देख या छू सकते हैं। सिस्ट के साइज में बदलाव के लिए समय के साथ निगरानी की जा सकती है। उपचार दृष्टिकोण सिस्ट के प्रकार और गंभीरता पर आधारित होता है। डॉक्टर कैंसर या बीमारियों का पता लगाने के लिए टेस्ट करना चाह सकते हैं। कुछ टेस्ट किये जा सकते हैं:

  • कैंसर का पता करने के लिए सिस्ट की बायोप्सी करना।
  • यौन संचारित संक्रमण यानी सेक्सुअल ट्रांसमिटेड इंफेक्शन (एसटीआई) के टेस्ट के लिए वेजाइना से फ्लूड का सैंपल लेना।
  • सिस्ट को ज्यादा विस्तार से देखने के लिए अल्ट्रासाउंड या एमआरआई करना।

वेजाइनल सिस्ट की जटिलताएं

वेजाइनल सिस्ट के कारण जटिलताएं दुर्लभ हैं। हालांकि समय के साथ सिस्ट बढ़ सकते हैं, जिससे दर्द और परेशानी बढ़ सकती है और संक्रमण का खतरा भी बढ़ सकता है। एक सिस्ट को हटाने के लिए सर्जरी में इंफेक्शन या अन्य जटिलताओं का खतरा हो सकता है।

वेजाइनल सिस्ट की रोकथाम

वेजाइनल सिस्ट को रोकने का कोई तरीका नहीं है। बेहतर हाइजीन की आदतों को बनाए रखने से सिस्ट के इंफेक्शन को रोकने में मदद मिलेगी। सेक्स के दौरान कंडोम का इस्तेमाल करने से सेक्सुअल ट्रांसमिटेड इंफेक्शन (एसटीआई) के कारण होने वाले सिस्ट को रोकने में भी मदद मिल सकती है।

डॉक्टर के पास कब जाएं

अगर आपको लगता है कि वेजाइनल सिस्ट है तो खुद की जांच करने की कोशिश न करें या स्वयं सिस्ट को बाहर निकालने की कोशिश न करें। अपने डॉक्टर से संपर्क करें अगर आप:

  • वेजाइना के अंदर या बाहर एक गांठ महसूस करें।
  • अगर ऐसा लगे कि एरिया संक्रमित है।
  • बुखार है।
  • पेल्विक दर्द होना।
  • असामान्य वेजाइनल डिस्चार्ज होना।

वेजाइनल सिस्ट का उपचार

डॉक्टर वेजाइनल सिस्ट का उपचार कई तरीके से कर सकते हैं। कभी भी सिस्ट को निकालने या निचोड़ने की कोशिश न करें क्योंकि इससे इंफेक्शन हो सकता है। वेजाइनल सिस्ट से छुटकारा पाने के लिए डॉक्टर से संपर्क करें। कुछ उपचार निम्न हैं :

सिट्ज़ बाथ :-

दिन में कई बार कुछ इंच गर्म पानी के साथ बाथटब में बैठें। यह आराम देता है और उपचार को बढ़ावा दे सकता है।

एंटीबायोटिक्स:-

अगर सिस्ट संक्रमित हो जाते हैं तो डॉक्टर एंटीबायोटिक्स लिख सकते हैं।

सर्जिकल ड्रेनिंग:-

फ्लूड निकालने के लिए एक छोटी ट्यूब जिसे कैथेटर कहा जाता है, को सिस्ट में डाला जाता है। आमतौर पर इन्हें कई हफ्तों के लिए छोड़ दिया जाता है।

मार्सुपियलाइजेशन:-

सिस्ट को सर्जरी के जरिए खोलकर निकाला जाता है। डॉक्टर 1/4-इंच (लगभग 6-मिलीमीटर) से कम लंबी ओपनिंग बनाने के लिए ड्रेनेज की तरफ टांके लगाते हैं। प्रक्रिया के बाद कुछ दिनों के लिए ड्रेनेज को बढ़ावा देने और दोबारा सिस्ट होने से रोकने में मदद करने के लिए कैथेटर रखा जा सकता है।

सर्जरी के लिए तैयारी

डॉक्टर आपको इससे जुड़ी प्रक्रिया समझाएगा और आगे बढ़ने से पहले सहमति लेंगे। मार्सुपियलाइज़ेशन के लिए डॉक्टर मेडिकल हिस्ट्री के बारे में पूछेंगे। किसी भी जोखिम कारक या संभावित जटिलताओं पर चर्चा करेंगे। डॉक्टर इस्तेमाल किए जाने वाले एनेस्थीसिया के बारे में बताएंगे।

सर्जरी के बाद देखभाल

डॉक्टर सर्जरी के बाद घाव का निरीक्षण कर चेक करेंगे कि ब्लीडिंग तो नहीं हो रही है। अगर ब्लीडिंग है तो सैनिटरी पैड इस्तेमाल करने की सलाह दी जा सकती है। डॉक्टर अस्पताल से डिस्चार्ज करने से पहले कुछ घंटों के लिए रिकवरी रूम में रख सकते हैं। सर्जरी के बाद आपको दर्द निवारक दवाएं दी जा सकती है। संक्रमण को रोकने के लिए एंटीबायोटिक लिख सकते हैं।

डाइट

वेजाइनल सिस्ट होने वैसे तो किसी खास डाइट का ध्यान नहीं रखना पड़ता लेकिन अगर आप कंफ्यूज हैं तो डॉक्टर से सलाह लें। डॉक्टर से इस विषय पर बात करना जरूरी है। हार्मोनल बदलाव में डाइट बड़ा रोल निभाती है। आप चाहें तो डाइट से जुड़ी जानकारी के लिए हमारे डायटीशियन से संपर्क कर सकते हैं।

आपके लिए बेस्ट ट्रीटमेंट

अगर सिस्ट प्रारम्भिक अवस्था में है और संक्रमित है तो एंटीबायोटिक और सिट्ज बाथ फायदा कर सकता है। अगर इससे भी सिस्ट ठीक नहीं होती है तो सर्जिकल ड्रेनेज और मार्सुपियलाइजेशन बेहतर विकल्प हो सकता है। किसी भी केस में डॉक्टर से हर तरह के उपचार पर राय जरूर लें। अगर आप कंफ्यूज है कि सर्जरी करवाएं या नहीं, इसके लिए आप चाहें तो हमारे डॉक्टर से भी संपर्क कर सकते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

क्या वेजाइनल सिस्ट सेक्सुअल ट्रांसमिटेड डिजीज है?

वेजाइनल सिस्ट सेक्सुअल ट्रांसमिटेड रोग (एसटीडी) नहीं है। हां, लेकिन वेजाइनल सिस्ट के कारणों में से एक सेक्सुअल ट्रांसमिटेड इंफेक्शन (एसटीआई) है, लेकिन सिर्फ सिस्ट को एसटीआई या एसटीडी नहीं कहा जा सकता है।

वेजाइनल सिस्ट कैसे दिखते हैं?

वेजाइनल सिस्ट आमतौर पर एक नरम गांठ की तरह दिखते हैं जिसे वेजाइनल वॉल में महसूस किया जा सकता है या वेजाइना से बाहर निकल सकता है। वेजाइनल सिस्ट कई जगहों, आकार, और प्रकारों में अलग होते हैं। अगर आप ऐसी किसी अनचाही ग्रोथ से डरते हैं तो इसके फोड़े या पस में बदलने से पहले गायनेकोलॉजिस्ट से सलाह लें।

क्या योनि के सिस्ट अपने आप ठीक हो सकते हैं?

बहुत से मामलों में वेजाइनल सिस्ट अपने आप ठीक नहीं होती है, इसके लिए मेडिकल ट्रीटमेंट की जरूरत होती है।

वेजाइनल सिस्ट से जुड़ी रिसर्च

रिप्रोडक्टिव यानी प्रजनन आयु वर्ग की महिलाओं को इसे लेकर जागरूक होनी चाहिए और अच्छी पेरिनियल हाइजीन और सुरक्षित सेक्सुअल संबंध रखना चाहिए ताकि वेजाइनल सिस्ट और फोड़े के जोखिम को कम किया जा सके। लगभग 100 में से 3 महिलाएं अपनी जिंदगी में किसी भी समय पर फ्लूड से भरी सूजन या पस इकठ्ठा हो जाता है। ऐसे में थोड़ी सी भी लापरवाही नहीं करना चाहिए। कुछ भी लक्षण दिखाई देने पर डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए। अगर आपको वेजाइना के ओपनिंग के पास एक दर्द रहित छोटी सी गांठ, लालिमा, या सेक्स, चलने या बैठने के दौरान असहज महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर से सलाह ले। आप चाहें तो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हमारे एक्सपर्ट डॉक्टर से भी चर्चा कर सकते हैं। अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए यहां क्लिक करें।

SheResolved Healthcare Pvt. Ltd.